भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के नव नियुक्त अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और अपने अध्यक्ष एन रामचंद्रन को शुक्रवार (23 दिसंबर) को यहां ओलंपिक भवन में सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत में आईओए अध्यक्ष रामचंद्रन ने बत्रा को स्मृति चिन्ह दिया। बाद में आईओए महासचिव राजीव मेहता ने देश की ओलंपिक संस्था के अध्यक्ष रामचंद्रन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ओलंपिक अभियान में योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने भी हाल में रामचंद्रन को सम्मानित किया था।
इस साल अगस्त में रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने रामचंद्रन को ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार से सम्मानित किया था जबकि दो महीने बाद ओसीए ने उन्हें एशिया में खेलों में शानदार योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘ओसीए अवॉर्ड ऑफ मेरिट’ दिया। रामचंद्रन ने कहा, ‘मैं बड़े अंतर से एफआईएच चुनाव जीतने और सभी को गौरवांवित करने के लिए डॉ. बत्रा को बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में हॉकी का खेल वैश्विक स्तर पर और प्रगति करेगा। मैं सम्मान समारोह के लिए आईओए परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।’ आईओए के उपाध्यक्ष बत्रा ने कहा, ‘मैं इस सम्मान के लिए आईओए को धन्यवाद देना चाहता हूं और आईओसी तथा ओसीए से सम्मान के लिए एन रामचंद्रन को बधाई। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं देश को गौरवांवित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’

