भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में ब्रिटेन ने 2-0 से हरा दिया। आक्रामक अंदाज में शुरू हुए मैच में भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अनुराधा रिबाउंड पर गोल नहीं कर सकी। पहले क्वॉर्टर में भारतीय टीम दबाव बनाने की कोशिश करती रही। वंदना का डिफ्लैक्शन पर शॉट विरोधी गोल में भी गया लेकिन रैफरी ने इसे अमान्य करार दिया।

दूसरे क्वार्टर में रितु ने भारत को लगभग बढ़त दिला दी थी लेकिन ब्रिटिश गोलकीपर ने शॉट बचा लिया। तीसरे क्वॉर्टर में मेजबान टीम को 38वें मिनट में एली रायर ने जीत दिलाई। चौथे क्वॉर्टर में रायर ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल करके टीम को जीत दिलाई। भारत को दूसरा मैच पांच मई को खेलना है।