भारत के सीनियर बास्केटबाल अधिकारी नरेश अनेजा को अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक के लिए आठ ज्यूरी सदस्यों में नामित किया गया है जो फीबा का प्रतिनिधित्व करेंगे। ज्यूरी में फीबा और यूरोप के दो-दो तथा एशिया, ओसियाना, अफ्रीका और अमेरिका से एक एक सदस्य शामिल हैं। ज्यूरी सदस्य का काम अधिकारियों की निगरानी करना होता है।
अनेजा ने राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा पास करने के बाद 1978 से रेफरी का काम शुरू किया था। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। मुझे उम्मीद है कि फीबा ने मुझसे जो उम्मीद लगायी हैं मैं उस पर खरा उतरने में सफल रहूंगा।’
यह तीसरा अवसर होगा जबकि ओलंपिक की बास्केटबाल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व होगा। भारतीय पुरुष टीम ने 1980 मास्को ओलंपिक में हिस्सा लिया था और तीन दशक बाद लंदन ओलंपिक 2012 में स्नेहल बेंदके महिला रेफरी के रूप में इसमें शामिल हुई थी।