रियो ओलंपिक के लिए भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। पुरुष टीम का नेतृत्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश करेंगे, जबकि महिला टीम की कमान सुुशीला चानू को सौंपी गई है। महिला टीम की कप्तान रहीं रितु रानी को टीम में जगह नहीं दी गई है। इस साल ब्राजीन में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष टीम को को गुप बी में रखा गया है, जिसमें अर्जेंटीना, जर्मनी, कनाडा, आरयलैंड और नीदरलैंड्स हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम भी पूल बी में हैं, उनके ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और अमेरिका है। ओलंपिक टीम में जगह ना मिल पाने की बात पता चलते ही रितु ने बेंगलुरु में चल रहा नेशनल कैंप छोड़ दिया था।
8 आेलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम 1984 के बाद से खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। लंदन में 2012 ओलंपिक में टीम 12वें स्थान पर रही थी। भारतीय महिला टीम 36 सालों बाद ओलंपिक में हिस्सा लेगी। पिछले साल अगस्त में टीम ने आेलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।
भारतीय पुरुष टीम:
Goalkeeper: PR Sreejesh (captain)
Forwards: Harmanpreet Singh, SV Suneel (vice-captain), Akashdeep Singh, Ramandeep Singh, Nikkin Thimmaiah
Midfielders: Sardar Singh, Manpreet Singh, SK Uthappa, Devindar Walmiki, Chinglensana Singh, Danish Mujtaba
Defenders: Rupinder Pal Singh, Kothajit Singh, Surendar Kumar, VR Raghunath
Stand-by: Pardeep Mor, Vikas Dahiya
भारतीय महिला टीम:
Goalkeeper: Savita
Forwards: Anuradha Devi Thocham, Poonam Rani, Vandana Kataria, Preeti Dubey, Rani Rampal
Midfielders: Navjot Kaur, Monika, Renuka Yadav, Lilima Minz, Nikki Pradhan
Defenders: Sushila Chanu (captain), Deep Grace Ekka, Deepika (vice-captain), Namita Toppo, Sunita Lakra
Stand-by: Rajani Etimarpu, H Lalruat Feli