India vs Australia Hockey live streaming: पहली बार फाइनल में प्रवेश की दहलीज पर खड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय हॉकी टीम गुरुवार (16 जून) को 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों में 10 अंक है जबकि भारत सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । ऑस्ट्रेलिया को हराने से भारत पहली बार फाइनल में पहुंच जाएगा और ड्रा होने पर भी उसके फाइनल में पहुंचने की प्रबल उम्मीद होगी।

India vs Australia Hockey live streaming champions trophy

ब्रिटेन और बेल्जियम भी दौड़ में हैं। ये दोनों आखिरी लीग मैच में गुरुवार (16 जून) को एक दूसरे से भिड़ेंगे। ब्रिटेन के पांच और बेल्जियम के चार अंक है। ऑस्ट्रेलिया अगर भारत को हरा देता है तो मेजबान ब्रिटेन को बेल्जियम के खिलाफ सिर्फ जीत की जरूरत होगी। वहीं बेल्जियम भी जीतने पर गोल औसत के आधार पर दूसरे स्थान पर रह सकता है।

बेल्जियम की उम्मीदें गोल औसत पर टिकी होंगी। ब्रिटेन और बेल्जियम का मैच ड्रा होने पर भारत फाइनल में पहुंचेगा। भारत अगर अधिक गोल नहीं गंवाता है तो भी हार के बावजूद दूसरे स्थान पर रह सकता है। ऐसे में उसे बेल्जियम और ब्रिटेन के बीच मैच का नतीजा अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी।

भारत ने अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी में 1982 में एम्सटर्डम में कांस्य पदक जीता है।