भारतीय पुरूष बास्केटबाल टीम ग्रुप ई के दूसरे राउंड में मजबूत चीन को हराकर उलटफेर करते हुए फीबा एशिया चैलेंज बास्केटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।  भारतीयों ने ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे चीन को 70 . 64 से पराजित किया और उसे पहली हार का स्वाद चखाया। यह चार मैचों में भारत की दूसरी जीत है और इससे टीम ग्रुप में तीसरे स्थान पर काबिज है।

भारतीयों को अंतिम आठ चरण में जगह बनाने के लिये शीर्ष चार में रहने की जरूरत है और अब कल टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में कजाखस्तान से भिड़ेगी।

भारत ने दो साल पहले फीबा एशिया कप में चीन को पराजित किया था।  चीन के खिलाफ जीत के नायक अमृतपाल सिंह रहे जिन्होंने आल राउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलायी।