भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड दौरे के पहले मैच में शनिवार (23 जुलाई) को स्कॉटलैंड की सीनियर टीम को 2-1 से हराया। बारिश के कारण नम मौसम में भारत का आगाज अच्छा रहा और नीलकांत ने पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया। पहले हाफ में भारत ने गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी लेकिन बढ़त 1-0 की ही रही। बारिश के कारण दूसरा हाफ देर से शुरू हुआ। ड्रेसिंग रूम में 40 मिनट बिताने के बाद दोनों टीमें मैदान पर उतरी। स्कॉटलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कृष्णा पाठक ने उस पर गोल नहीं होने दिया। भारत ने सिमरनजीत के गोल के दम पर बढ़त दुगुनी कर ली लेकिन स्कॉटलैंड के लिए विलियम मार्शल ने आखिरी मिनटों में एक गोल कर दिया।