इस साल के आखिर में लखनऊ में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में अगले महीने रूस में यूरेशिया कप और इंग्लैंड के छह मैचों के दौरे के लिए शुक्रवार (24 जून) को दिपसान टिर्की की अगुवाई में 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर टीम का चयन किया गया।
यूरेशिया कप जूनियर पुरुष टीम, दिनामाओ स्ट्रोइटेल, रूसी टीम एक और रूसी टीम दो के बीच खेला जाएगा। दिनामाओ स्ट्रोइटेल ने 2015-16 में 34 साल के अंतराल के बाद यूरोपियन हॉकी लीग में भाग लिया था। यही टीम 22 जुलाई से एक अगस्त के बीच छह मैच खेलने के लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड जाएगी।
टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : सूरज करकेरा, किशन बी पाठक। रक्षापंक्ति : दिपसान टिर्की (कप्तान), वरुण कुमार (उप कप्तान), हार्दिक सिंह, विक्रमजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, नीलम संजीप। मध्यपंक्ति : नीलकांत शर्मा, सुमित, संता सिंह, मनप्रीत, शमशेर सिंह।