दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पोडियम फिनिश नहीं कर पाए। नीरज चोपड़ा विश्व एथलेकिक्स चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाए और ताजा संस्करण में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे। गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर का रहा।
बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा 26 प्रतियोगिताओं के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में शीर्ष दो में जगह बनाने से चूके हैं। प्रतियोगिता में पदक नहीं जीत पाने की निराशा नीरज चोपड़ा के चेहरे पर साफ नजर आई, लेकिन वह अपनी भावनाएं दबाए रखे।
नीरज चोपड़ा ने हालांकि, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में चौथे नंबर पर रहे भारतीय जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव की तारीफ की। सचिन यादव ने 86.27 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर चौथा स्थान हासिल किया। वह महज 40 सेंटीमीटर से पदक से दूर रह गए।
वह रात मेरे लिए नहीं थी: नीरज चोपड़ा
अपनी हार के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रशंसकों का समर्थन के लिए आभार जताया और मजबूत वापसी का संकल्प भी लिया। पेरिस ओलंपिक 2024 रजत पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने लिखा, ‘टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के साथ सीजन के अंत की मैंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। मैं वहां जाकर तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था, लेकिन वह रात मेरे लिए नहीं थी। आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं। यह हार मुझे और मजबूत बनाकर वापसी करने के लिए प्रेरित करेगी।’
सचिन यादव की तारीफ की
नीरज चोपड़ा ने एक्स पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने हार की निराशा के बीच हमवतन और डेब्यूटेंट सचिन यादव की जमकर तारीफ की। नीरज चोपड़ा ने एक्स (पूर्व मेंट्विटर) पर लिखा, ‘मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं, जिसने अपना पर्सनल बेस्ट फेंका और लगभग भारत के लिए मेडल जीत ही लिया।’
पदक विजेताओं को बधाई दी
टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने विजेताओं को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘केशोर्न वालकॉट, एंडरसन पीटर्स और कर्टिस थॉम्पसन को उनकी शानदार उपलब्धियों और पदक जीतने के लिए बधाई।’
भारतीय एथलेटिक्स के लिए सकारात्मक संकेत
नीरज चोपड़ा का इस बार पोडियम से बाहर रहना भारतीय प्रशंसकों के लिए निराशाजनक जरूर रहा, लेकिन सचिन यादव का चौथे स्थान तक पहुंचना भारतीय एथलेटिक्स के लिए बड़ा संकेत है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत के पास भाला फेंक में नीरज चोपड़ा, किशोर जना के बाद एक और बड़ा नाम होगा। ‘पाकिस्तानी अरशद नदीम से पीछे मत रहना’, सचिन यादव ने पूरा किया कोच से किया वादा
