Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग 2018 के एक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस बंगाल वॉरियर्स से हारकर प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैच में मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच का मुकाबला 40-40 से टाई रहा। थलाइवाज की जोन-बी में 22 मैचों में यह चौथी टाई रही। उसने 42 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर लीग का समापन किया। वहीं, हरियाणा की जोन-ए में 22 मैचों में यह दूसरी टाई रही। टीम ने 42 अंकोंे के साथ छठे स्थान से लीग का समापन किया। थलाइवाज की टीम कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में दो अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 16-14 का था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जहां छठे मिनट में हरियाणा ने थलाइवाज को आलआउट कर स्कोर 27-23 कर दिया।
मुकाबला समाप्त होने से एक मिनट पहले तक थलाइवाज ने अपनी बढ़त को 40-37 कर दिया था। लेकिन आखिरी सेकेंडों में अजय ठाकुर हरियाणा के डिफेंस को नहीं भेद पाए और मुकाबला 40-40 से टाई हो गया। इस सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे से तीन मुकाबले खेले और तीनों ही टाई रहा। थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने सर्वाधिक 17 अंक लिए। इसके साथ ही इस सीजन में उन्होंने अपने 200 प्वाइंट्स पूरे कर लिए। उनके अलावा आनंद ने आठ और अमित हुडडा ने चार अंक लिए। थलाइवाज को रेड से 26, टैकल से आठ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने सर्वाधिक 17, विकास कंडोला ने 10 और परवीन ने चार अंक लिए। टीम को रेड से 30, टैकल से आठ और आलआउट से दो अंक हासिल किए।
Highlights
मैच में 9 मिनट का समय बाकी है। दोनों टीमों के बीच 9 प्वॉइंट का ही फासला है। राहुल चौधरी और सोमबीर गुलिया टीम को अधिक से अधिक प्वॉइंट दिलाने का काम किया है।
जियाउर रहमान और विजिन थंगादुराई ने बंगाल वॉरियर्स को काफी आगे पहुंचा दिया है। दोनों ही खिलाड़ी टीम को लगातार प्वॉइंट्स दिलाने का काम कर रहे हैं।
मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स को एक और प्वॉइंट दिलाने में सफल रहे। इसके साथ ही बंगाल 5 प्वाइंट आगे निकली। बंगाल 13 प्वॉइंट में से 12 रेड कर हासिल की है।
बंगाल वॉरियर्स की ओर से महेश गौड़ और अमित कुमार ने शानदार शुरुआत की। पहले पांच मिनट में बंगाल की टीम बढ़त बनाने में कामयाब रही। वहीं तेलुगू टाइंटस भी वापसी करने की कोशिश कर रही है।
नौवें मिनट में थलाइवाज ने हरियाणा को आलआउट कर अपनी टीम को 32-28 से आगे कर दिया। हरियाणा ने फिर 16वें मिनट में स्कोर को 36-36 से बराबरी पर ला दिया था।
अंतिम क्षण का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक मिनट पहले तक तमिल की टीम 2 प्वॉइंट से आगे थी, लेकिन वो इस बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहे।
दोनों ही टीमों के बीच आगे निकलने की दौड़ लगी है। अंतिम के 4 मिनट बचे हुए हैं और इस दौरान दोनों ही टीमों की कोशिश अधिक से अधिक प्वॉइंट हासिल करने की होगी।
तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच अभी तक मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हरियाणा और तमिल की टीम अंक के मामले में आगे -पीछे होती रही है। अजय ठाकुर हरियाणा को अंतिम समय में कुछ और अंक दिलाना चाहेंगे।
मोनू गोयत ने हरियाणा स्टीलर्स को मैच में आगे बढ़ाया। अजय ठाकुर यहां सुपर टेकल करने में कामयाब रहे। इसी बीच हरियाणा ने रिव्यू लिया और वह अपना रिव्यू गंवा बैठी।
आनंद तोमर अंदर आते ही हरियाणा स्टीलर्स को प्वॉइंट दिलाया। इसी बीच मोनू गोयत ने अपने 400 प्वॉइंट पूरे किए, बोनस की कोशिश में तमिल थलाइवाज एक अंक गंवा बैठे।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही तमिल थलाइवाज की टीम ऑल आउट हो गई। अजय ठाकुर ने तमिल को तीन प्वॉइंट दिलाया। आनंद तोमर अभी तक इस मुकाबले में अपनी टीम को 8 प्वॉइंट दिला चुके हैं।
अजय ठाकुर अभी तक सिर्फ तीन प्वॉइंट लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं हरियाणा के आनंद तोमर ने हर मौके पर टीम को प्वॉइंट दिलाया है। पहले हाफ के खेल खत्म होने तक तमिल थलाइवाज 2 अंक से आगे है।
विकास खंडोला की मदद से हरियाणा स्टीलर्स बोनस लेने में कामयाब रही। डू और डाई रेड में आनंद तोमर ने शानदार बचाव किया। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ का दरवाजा बंद हो चुका है।
मोनू गोयत ने हरियाणा स्टीलर्स को एक और प्वॉइंट दिलाने का काम किया। दोनों ही टीम बराबरी पर आ गई। सी अरुण ने टीम को एक अंक और दिलाया। इसके साथ ही मैच में पहली बार हरियाणा तमिल से आगे निकलती नजर आ रही है।
हरियाणा स्टीलर्स ने भी पहला प्वाइंट हासिल किया। तमिल इस समय 4-1 से आगे है। सुकेश हेगड़े के लिए प्रो कबड्डी लीग का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है।
हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीत लिया है। पहली रेड तमिल थलाइवाज के अजय ठाकुर डाल रहे हैं और पहला प्वाइंट हासिल करने में कामयाब। मोनू गोयत अब रेड डालने आए हैं। पिछले पांच मैचों में मोनू ने शानदार प्रदर्शन किया है।
डिफेंडर: अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जै मिन ली, डी प्रदप।
रेडर्स: अजय ठाकुर, सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार।
ऑलराउंडर: मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज।
डिफेंडर: सुरेंदर नाडा, सचिन शिंगाड़े, विकाश, नीरज कुमार, अमित सिंह
रेडर्स: मोहम्मद ज़ाकिर होसैन, अरुण कुमार,वजीर सिंह, मोनू गोयत, आनंद तोमर, भुवनेश्वर गौड़
ऑलराउंडर: विकास खंडोला, कुलदीप सिंह, पैट्रिक एनज़ाऊ मुवाई, मयूर शिवठाकर, प्रतीक।
इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
इस मैच में किसी भी टीम को जीतने या हारने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रेडिंग और डिफेन्स में दोनों टीमें अब तक जूझती नजर आई है। दर्शक एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद के साथ मैच देखने आएंगे।
जोन ए की टीम हरियाणा और जोन बी की टीम तमिल थलाइवाज की कोशिश वाइल्ड कार्ड मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में लगभग एक जैसा ही रहा है।