वाणी कपूर ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुक्रवार (24 जून) को यहां क्लोवर ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में अंतिम दौर में एक अंडर 70 के स्कोर के साथ महिला पेशेवर गोल्फ टूर के नौवें चरण का खिताब जीत लिया। वाणी का यह सत्र का पांचवां खिताब है। बेहतरीन फार्म में चल रही यह खिलाड़ी टूर पर लगातार आठ दौर में अंडर पार का स्कोर बना चुकी है।

वाणी ने तीसरे और अंतिम दौर में चार बर्डी की लेकिन वह तीन बोगी भी कर गई। उनका कुल स्कोर 207 रहा। गौरी मोंगा 217 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि अमनदीप द्राल और सानिया शर्मा ने क्रमश: 219 और 222 के स्कोर के साथ तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया।