भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में आठ ओवर 79 के बेहद लचर प्रदर्शन के साथ आज यहां रायल ट्रून गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 68वें स्थान पर रहे जो मेजर टूर्नामेंट में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। दो दौर के बाद संयुक्त 22वें स्थान पर चल रहे लाहिड़ी से उम्मीद थी कि वह शीर्ष 10 में जगह बनाएंगे लेकिन सप्ताहांत 76 और 79 के लचर प्रदर्शन के साथ उन्होंने काफी निराश किया। लाहिड़ी का कुल स्कोर 12 ओवर 296 रहा। वह तीसरे दौर की तुलना में 25 स्थान लुढ़के।