भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम दौर में आठ ओवर 79 के बेहद लचर प्रदर्शन के साथ आज यहां रायल ट्रून गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 68वें स्थान पर रहे जो मेजर टूर्नामेंट में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। दो दौर के बाद संयुक्त 22वें स्थान पर चल रहे लाहिड़ी से उम्मीद थी कि वह शीर्ष 10 में जगह बनाएंगे लेकिन सप्ताहांत 76 और 79 के लचर प्रदर्शन के साथ उन्होंने काफी निराश किया। लाहिड़ी का कुल स्कोर 12 ओवर 296 रहा। वह तीसरे दौर की तुलना में 25 स्थान लुढ़के।
रॉयल ट्रून गोल्फ: लाहिड़ी का लचर प्रदर्शन, संयुक्त 68वें स्थान पर रहे
वर्तमान में एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी को रॉयल ट्रून पर शनिवार (16 जुलाई) को जूझना पड़ा।
Written by भाषा
ट्रून (स्कॉटलैंड)
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 17-07-2016 at 16:11 IST