गत उप विजेता चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने रविवार (22 मई) को यहां वर्षा से प्रभावित फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। बारिश के कारण रविवार (22 मई) को 32 में से सिर्फ 10 मैच ही पूरे हो पाए। ग्यारहवीं वरीय सफारोवा ने एकतरफा मुकाबले में रूस की वितालिया दियाचेंको को 6-0, 6-2 से हराया। चेक गणराज्य की 10वीं वरीय पेत्रा क्वितोवा को हालांकि पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने मोंटेनेगरो की डेंका कोवीनिच को 6-2, 4-6, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
पुरुष एकल में ऑस्ट्रेलिया के 17वें वरीय निक किर्गियोस और फ्रांस के 19वें वरीय बेनोइट पियरे दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। किर्गियोस ने सीधे सेटों में इटली के मार्को केचिनातो को 7-6, 7-6, 6-4 से हराया। दूसरी तरफ पियरे को मालदोवा के रादू एबोट के खिलाफ 6-2, 4-6, 6-4, 1-6, 6-4 से जीत दर्ज करने में काफी पसीना बहाना पड़ा।
अन्य मुकाबलों में रूस के तेमुराज गबाशविली ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 7-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी जबकि रूस के आंद्रेई कुज्नेत्सोवा ने जर्मनी के बेनजामिन बेकर को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।