शीर्ष भारतीय जूनियर और कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने 19 से 24 जुलाई तक यहां चलने वाली पांच लाख ईनामी राशि की एनएससीआई इंडियन क्लासिक जूनियर ओपन स्क्वॉश चैम्पियनशिप में भाग लेने की पुष्टि की। हांगकांग से तीन बालिकाएं – का विंग हो (अंडर-19), टिन यान लाऊ और सिन युक चान (अंडर-15) बालिका वर्गों के ड्रा में होंगी जबकि बांग्लादेश के मोहम्मद इमरूल हसन और मोहम्मद रफिकुज्जानमान पुरुष अंडर-23 वर्ग की स्पर्धा में भाग लेंगे।

कैलिफोर्निया का अनय सावंत लड़कों के अंडर-11 वर्ग में खेलेगा। यह चैम्पियनशिप वरली में कराई जाएगी। इसमें लड़कों और लड़कियों के वर्ग में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और अंडर-23 स्पर्धाएं आयोजित होंगी।