कैरोलीना प्लिसकोवा और बारबरा स्ट्राइकोवा ने यहां निर्णायक युगल मुकाबले में फ्रांस को हराकर चेक गणराज्य को छह साल में पांचवां फेड कप टेनिस खिताब दिलाया। चार मैच के बाद मुकाबला 2-2 से बराबर चल रही थी जिसके बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली प्लिसकोवा ने स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन की युगल विजेता कैरालीन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराकर फेड कप में चेक गणराज्य का दबदबा बरकरार रखा। चेक गणराज्य का यह लगातार तीसरा और कुल 10वां फेड कप खिताब है। उससे अधिक खिताब सिर्फ अमेरिका के जीते हैं जिसके नाम पर 17 खिताब दर्ज हैं।