अंतोइने ग्रिएजमैन और दिमित्री पायेत के आखिरी मिनटों में किए गए गोलों की मदद से मेजबान फ्रांस ने अल्बानिया को हराकर यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। एटलेटिको मैड्रिड के फारवर्ड ग्रिएजमैन ने 90वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि पायेज ने स्टॉपेज टाइम में गोल किया। पिछले मैच में रोमानिया के खिलाफ भी आखिरी क्षणों में किए गए गोल की मदद से फ्रांस ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
इन दो देरी के गोलों के मिली जीत से सवाल उठने लगे हैं कि दिदियेर देसचैम्प्स की टीम अपनी सरजमीं पर यूरो कप जीतने का 1984 और 1998 वाला कमाल दोहरा सकेंगी या नहीं। अब फ्रांस का सामना स्विटजरलैंड से होगा। स्विस टीम ने रोमानिया से 1-1 से ड्रा खेला। अन्य मुकाबलों में रूस ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया।