जेरेथ बाल की अगुवाई वाली वेल्स टीम बुधवार (6 जुलाई) को यूरो 2016 सेमीफाइनल में पुर्तगाल से खेलेगी तो 50 बरस में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश टीम बनने के लिए उसे स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर अंकुश लगाना होगा। वेल्स ने सितारों से सजी बेल्जियम टीम को 3-1 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

रोनाल्डो से मुकाबले को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए बाल ने कहा, ‘यह दो खिलाड़ियों के बारे में नहीं है। सेमीफाइनल में मुकाबला दो देशों का है। रोनाल्डो शानदार खिलाड़ी है लेकिन हमारा फोकस किसी खिलाड़ी पर नहीं बल्कि अपने प्रदर्शन पर होगा।’

रीयाल मैड्रिड के साथ दो बार चैम्पियंस लीग खिताब जीतने के बावजूद बाल कभी रोनाल्डो की छाया से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने हालांकि इस बार यूरो चैम्पियनशिप में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है जबकि रोनाल्डो अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाए। रोनाल्डो ने अभी तक हंगरी के खिलाफ दो गोल किया लेकिन आइसलैंड, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया और पोलैंड के खिलाफ गोल नहीं कर सके।