क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे हाफ में मिली पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जिससे पुर्तगाल की टीम ने यूरो 2016 के ग्रुप एफ में ऑस्ट्रिया से निराशाजनक 0-0 से ड्रा खेला। यह टूर्नामेंट में पुर्तगाल का लगातार दूसरा ड्रा है।

रोनाल्डो ने 128वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर पुर्तगाल के लिए नया रिकॉर्ड बनाया जो पहले लुई फिगो के नाम था। लेकिन यह मैच इस रिकॉर्ड के बजाय इस तरह याद रखा जाएगा कि रियाल मैड्रिड का सुपरस्टार 79वें मिनट में मिली स्पाट किक पर गोल करने से चूक गया था।

हंगरी ने आइसलैंड से 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांटे, लेकिन वह ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि उसे एक मैच खेलना बाकी है। ऑस्ट्रिया को शुरुआती दौर में बाहर होने से पहले अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी।