क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गेरेथ बेल और रोबर्ट लेवानडोवस्की की टीमें क्रमश: पुर्तगाल, वेल्स और पोलैंड यहां यूरो 2016 फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। रिकार्डो क्वारेस्मा के हेडर से अतिरिक्त समय के खत्म होने से तीन मिनट पहले किये गये गोल से पुर्तगाल ने बीती रात क्रोएशिया को 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनायी, जहां उसकी भिड़ंत पोलैंड से होगी।

वेल्स के स्टार खिलाड़ी बेल ने 75वें मिनट में क्रॉस किया, उत्तरी आयरलैंड के गेरेथ मैकऑले ने इसे बचाने के चक्कर में अपने ही नेट में गोल कर दिया। आयरलैंड ने इस आत्मघाती गोल से मैच गंवा दिया। वेल्स का सामना अब हंगरी और बेल्जियम के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। बेल तीन गोल कर स्पेन के अलवारो मोराटा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।

उत्तरी आयरलैंड ने काफी देर तक बेल को रोके रखा। लेकिन वेल्स 1958 विश्व कप के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहीं वहीं पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच मैच यूरो इतिहास में ऐसा मुकाबला बन गया जिसमें कोई भी टीम नियमित 90 मिनट के दौरान एक भी शॉट लक्ष्य की ओर नहीं लगा सकी।