चोट से जूझ रहे इटली के मिडफील्डर डेनियल डि रोस्सी शनिवार (2 जुलाई) को विश्व चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ होने वाला यूरो 2016 फुटबॉल चैम्पियनशिप का क्वार्टरफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। इटली के चिकित्सीय स्टाफ ने यह बात कही।

एंटोनियो कोंते की टीम के लिए डि रोस्सी मजबूत खिलाड़ी हैं। इटली ने टूर्नामेंट से पहले की भविष्यवाणी को नकारते हुए ग्रुप ई में शीर्ष स्थान पर पहुंचकर सोमवार (27 जून) को गत चैम्पियन स्पेन को बाहर कर दिया था।

डि रोस्सी जांघ की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें स्पेन पर 2-0 की जीत के दौरान लगी थी। इटली के टीम डाक्टर एनरिको कास्टेलाकी ने कहा कि रोमा का यह मिडफील्डर शनिवार (2 जुलाई) को बोरडियोक्स में जर्मनी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएगा।