दिमित्रि पायेत के शानदार गोल से मेजबान फ्रांस ने शनिवार (11 जून) को यहां यूरोपीय चैम्पियनिशप के शुरुआती मैच में रोमानिया पर 2-1 से जीत दर्ज की। खचाखच भरे स्टाडे डि फ्रांस स्टेडियम में हजारों पुलिसकर्मी तैनात थे क्योंकि पेरिस में 13 नवंबर को हुई घटना के कारण स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
रोमानिया के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं था। फ्रांस की नर्वस शुरुआत के बावजूद इस साल ही टीम में शामिल हुए 29 वर्षीय पायेत ने ओलिवियर गिरोड को क्रास दिया जिन्होंने गोल कर टीम को 57वें मिनट में टीम को बढ़त दिला दी। रोमानिया के लिए बोगडान स्टांकु ने 65वें मिनट में पेनल्टी स्पाट से बराबरी गोल दागा। इसके बाद पायेत ने 89वें मिनट में 25 मीटर से किए गए शानदार गोल से टीम को बढ़त दिलाई।