गरीबी में पली बढ़ी इंग्लैंड की पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता याना रैटिगन ब्रिटिश कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की मुराद पूरी होने के बाद अब भारत में भी गरीबों में खाना वितरित करेंगी। पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के आयोजकों के अनुसार याना गीता फोगाट और पवन की शादी में भाग लेने के लिए भारत आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘याना नई दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेकेंगी और इसके बाद मुंबई में गरीबों को खाना वितरित करेंगी। वह अगले गुरुवार (17 नवंबर) को यहां आ रही हैं।’

याना स्वयं भी अच्छी कुक हैं और पहलवानी के अलावा कुकिंग से भी अच्छी कमाई करती हैं। उनका कहना है कि एक समय वह खुद भी काफी गरीब थीं। इस वजह से वह गरीबों के दर्द को भली भांति समझती हैं। यह ब्रिटिश पहलवान गीता की शादी में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह परम्परागत साड़ी और हाथों में मेहंदी लगाकर इस कार्यक्रम में जाएंगी। गीता उनकी बहुत अच्छी सहेली हैं।’