ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने बुधवार (14 फरवरी) को यहां फाइनल में एकतरफा मुकाबले में राइजिंग स्टुडेंट्स क्लब को 3-0 से हराकर इंडियन वुमेंस लीग के पहले सत्र का खिताब जीत लिया। विजेता टीम की ओर से कमला देवी (32वें और 66वें मिनट) ने दो जबकि परमेश्वरी देवी (57वें मिनट) ने एक गोल दागा। ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा। टीम को तीसरे ही मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन कमला के कमजोर शॉट को गोलकीपर ने आसानी से रोक दिया। कमला के इस प्रयास से हालांकि राइजिंग स्टुडेंट्स क्लब की टीम सकते में आ गई और अतिरिक्त सतर्क के साथ खेली।

टीम ने इस बीच बेमबेम देवी और परमेश्वरी देवी के प्रयासों को नाकाम किया। परमेश्वरी का 24वें मिनट में शानदार क्रॉस गोल के ऊपर से निकल गया। ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने हालांकि 32वें मिनट में कमला के टूर्नामेंट के 10वें गोल की मदद से बढ़त बनाई। उन्होंने यह गोल कमला के क्रॉस पर किया। ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन की टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही परमेश्वरी ने स्कोर 2-0 किया जब उन्होंने कशमीना के सहयोग से गोल किया। कमला ने इसके बाद 66वें मिनट में एक और गोल दागकर अपनी टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।

खेल जगत की और ख़बरों के लिए क्लिक करें…