अर्जेन्टीना 2011 के बाद पहली बार डेविस कप के फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया जब जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और गुइडो पेला ने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन ब्रिटेन के खिलाफ अपने अपने एकल मुकाबले जीतकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। डेल पोत्रो ने एंडी मरे को पांच घंटे और सात मिनट में 6-4, 5-7, 6-7, 6-3, 6-4 से हराकर डेविस कप में उनके लगातार 14 जीत के अभियान को रोका और साथ ही पिछले महीने ओलंपिक फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। एक अन्य एकल मुकाबले में पेला ने काइल एडमंड को 6-7, 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।