पुर्तगाल के दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार को टैक्स फ्रॉड के मामले में दोषी पाए गए हैं। स्पेन के टैक्स अधिकारियों से समझौते के तहत उन पर $21.6 मिलियन लगभग 154 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज के साथ कोर्ट पहुंचे थे। उन्हें 23 महीने जेल की सजा तो मिली पर यह अपराध अहिंसक होने की वजह से वह जेल नहीं जाएंगे। स्पेन की कानून में पहली बार अहिंसक अपराध करने वालों पर दो साल तक की जेल की सजा को आम तौर पर लागू नहीं किया जाता है। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी को 23 महीने की जेल की सजा देने की मांग की थी। बता दें कि रोनाल्डो अब रियल मैड्रिड को छोड़ इटली की टीम जुवेंट्स के साथ जुड़ गये हैं।
रोनाल्डो ने 2011-14 के बीच टैक्स घोटाले की बात को माना और इसके लिए उन्हें मेड्रिड की स्थानीय अदालत में पेश होने को कहा गया था। करीब 40 मिनट तक कोर्ट में रहने वाले रोनाल्डो वहां पत्रकारों और प्रशंसकों की भीड़ से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंच गए। इस दौरान रोनाल्डो के साथ उनके पूर्व साथी और स्पेनिश फुटबॉल टीम के सदस्य जाबी अलोंसो भी वहां मौजूद थे।