बार्सिलोना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी के रिकॉर्ड बराबरी करने वाले 54वें अंतरराष्ट्रीय गोल से अर्जेंटीना ने रविवार (19 जून) यहां कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में वेनेजुएला को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मेस्सी ने टूर्नामेंट में अपना चौथा गोल 60वें मिनट में दागा, इस तरह उन्होंने अर्जेंटीना के लिए अंतरराष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड बनाने वाले गैब्रियल बतिस्ता की बराबरी की।
मेस्सी ने गोंजालो हिगुएन के लिए भी गोल का मौका बनाया, जिन्होंने दो गोल दागे। दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी एरिक लामेला ने अर्जेंटीना के एक गोल किया। अब अर्जेंटीनी टीम मंगलवार (21 जून) को ह्यूस्टन में होने वाले सेमीफाइनल में अमेरिका से भिड़ेगी।