इक्वाडोर ने हैती को 4-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना अमेरिका से होगा। इक्वाडोर के लिए इनेर वालेंशिया, जैमी अयोवी, क्रिस्टियन नोबोआ और अंतोनियो वालेंशिया ने गोल किए। अब इस जीत के साथ इक्वाडोर ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहेगा। पिछले मैच में ब्राजील से 7-1 से हारी हैती टीम इक्वाडोर के खिलाफ भी लय हासिल नहीं कर सकी।