कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में पेरू के खिलाफ मैच में लुईस सुआरेज की एक चूक उरुग्वे को भारी पड़ गई। वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गया। पेरू ने उरग्वे को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पेनाल्टी शूटआउट में उरुग्वे को पहले गोल करने का मौका मिला, लेकिन उसके स्ट्राइकर सुआरेज गेंद को गोल पोस्ट में नहीं पहुंचा पाए। वहीं, पेरू के पाउलो गुरेरो ने गोलकर स्कोर अपनी टीम के पक्ष में 1-0 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाने में सफल रहे, लेकिन सुआरेज के असफल रहने के कारण उरुग्वे का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। यह मुकाबला ब्राजील के उत्तरपूर्वी प्रांत बाहिया की राजधानी सल्वाडोर स्थित एरिना फोंटे नोवा स्टेडियम पर खेला गया।
पेनाल्टी शूट आउट में उरुग्वे की ओर से एडिंसन कवानी, क्रिस्थियन स्टुआनी, रोड्रिगो बेंतांकुर, लुकास पास्कुआ ने गोल किए। पेरू की ओर से गुरेरो के अलावा राउल रुइडियाज, योशिमार योतुन, लुइस एडविनकुला और एडिसन फ्लोरेस ने गोल किए। पेरू को ग्रुप स्टेज में 23 जून को ब्राजील के खिलाफ मैच में 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी। तब उसके गोलकीपर पेद्रो गलेस की काफी आलोचना हुई थी। अब सुआरेज का गोल रोकने के बाद पेरू के कोच रिकार्डो गरेसा ने उनकी तारीफ की है। रिकार्डो ने कहा कि पेद्रो अहम मौकों पर टीम को जिताने में कभी नहीं चूकते।
सेमीफाइनल में पेरू को चिली से मिलेगी कड़ी चुनौती
कोपा अमेरिका में पेनाल्टी शूटआउट में पेरू की यह पहली जीत है। इससे पहले 1999 में उसे मैक्सिको और 2016 में कोलंबिया के खिलाफ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था। पेरू का अब 4 जून को सेमीफाइनल में मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चिली से होगा। चिली ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से ही हराया था। सेमीफाइनल में चिली का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पहला सेमीफाइनल 3 जून को होगा, जिसमें ब्राजील और अर्जेंटीना की टीमें आमने-सामने होंगी।