भारतीय गोल्फर चिराग कुमार, शुभांकर शर्मा और हिम्मत राय ने यींगदर टूर्नामेंट प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में दो अंडर का कार्ड खेला और वे तीनों संयुक्त 27वें स्थान पर हैं। सात भारतीय खिलाड़ियों में से इन तीनों ने ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

अन्य भारतीयों में एस चिक्कारंगप्पा और खालिन जोशी एक अंडर 71 का स्कोर बनाने से संयुक्त 42वें जबकि गगनजीत भुल्लर (72) संयुक्त 59वें स्थान पर हैं। राहिल गंगजी ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 83वें स्थान पर हैं।

थाईलैंड के नामचोक तांतिपोखाकुल सात अंडर 65 का कार्ड खेलकर स्पेन के जावी कोलोमो के साथ पहले दौर के बाद बढ़त पर हैं।