भारतीय सरजमीं पर होने वाले एकमात्र एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट एयरसेल चेन्नई ओपन के आगामी संस्करण में साकेत मायनेनी जहां भारत की ओर से खिताब के मजबूत दावेदार होंगे, वहीं छठी विश्व वरीयता प्राप्त खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हो रहे चेन्नई ओपन में हालांकि सिलिक की राह इतनी आसान भी नहीं होगी और उन्हें पिछले वर्ष फाइनल तक पहुंचे क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक, स्पेन के रॉबर्टा बॉतिस्ता और एल्बर्ट रामोस विनोलास से उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती है। मौजूदा चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने इस वर्ष चेन्नई ओपन से बाहर रहने का फैसला किया, ऐसे में 2009 और 2010 में दो बार खिताब जीत चुके सिलिक की दावेदारी मजबूत मानी जाने लगी।

क्रोएशिया के सिलिक का 2016 में प्रदर्शन शानदार रहा है। वह सिनसिनाटी में करियर का पहला मास्टर्स खिताब जीतने में सफल रहे, जहां उन्होंने फाइनल में मौजूदा विंबलडन चैम्पियन शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को हराया। पेरिस मास्टर्स में भी सिलिक ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक को मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जोकोविक पर सिलिक की करियर की यह पहली जीत भी थी।

भारतीय परिप्रेक्ष्य से देखें तो मायनेनी और रामकुमार रामनाथन के अलावा युकी भांबरी और प्रज्नेश गुन्नेस्वरन पुरुष एकल में अपनी चुनौती पेश करेंगे। युगल वर्ग में दिग्गज लिएंडर पेस ब्राजील के अपने जोड़ीदार आंद्रे सा के साथ उतरेंगे। पेस और सा की जोड़ी को पहले ही दौर में दिविज शरण और पुरव राजा की भारतीय जोड़ी से भिड़ना होगा। वहीं भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना युगल वर्ग में जीवन नेदुनचेझियान के साथ उतरेंगे।