भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और बी साई प्रणीथ ने पुरुष एकल वर्ग में विपरीत जीत दर्ज करते हुए 55,000 डॉलर ईनामी राशि के कनाडा ओपन ग्रां प्री टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। शीर्ष वरीय जयराम ने हमवतन हर्शील दानी को 47 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 21-18 19-21 21-8 से शिकस्त दी। दो बार के डच ओपन विजेता जयराम का सामना अब सेमीफाइनल में कोरिया के ली हुन द्वितीय से होगा।
चौथे वरीय प्रणीथ ने आठवें वरीय इस्तोनिया के रौल मस्ट को महज 33 मिनट में 21-14 21-16 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। अब वह सातवें वरीय फ्रांसिसी ब्राइस लेवरडेज से भिड़ेंगे जिन्होंने भारत के दूसरे वरीय एच एस प्रणय का अभियान समाप्त किया। प्रणय ने कड़ी मशक्कत की लेकिन वह लेवरडेज से 22-20 21-23 18-21 से हार गए।
महिलाओं के एकल वर्ग में रूथविका शिवानी गाडे और तनवी लैड की चुनौती समाप्त हो गयी। रूथविका को बुल्गारिया की चौथी वरीय लिंडा जेचिरी से 16-21 12-21 से पराजय मिली जबकि तनवी लैड अमेरिका की तीसरी वरीय आयरिस वांग से 16-21 21-15 10-21 से हार गयीं। अन्य भारतीयों में शीर्ष वरीय मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को पुरुष युगल स्पर्धा में वाकओवर मिला। रियो ओलंपिक के लिए जाने वाली इस भारतीय जोड़ी को कनाडा के टेड चिन ताई चेन और चीनी ताइपे के लियाओ चाओ सियांग ने वॉकओवर दिया।
अब भारतीय जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के आंद्रेई अदिस्तिया और कनाडा के डोंग एडम (जिंगयु) से होगा। रियो जाने वाली ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को भी वॉकओवर मिला है। इस शीर्ष वरीय जोड़ी को आस्ट्रेलिया की लिएने चू और कनाडा की रशेल होंडरिच से वॉकओवर मिला। एक अन्य महिला युगल मुकाबले में जाकाम्पुडी मेघना और एस पूरविशा राम को चीनी ताइपे की हंग यि टिंग और सु सियांग लिंग की जोड़ी से 21-18 16-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। मनु और अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी वाकओवर मिला है, उन्हें स्वीडन के निको रूपोनेन और अमांडा होंगस्ट्रोम की चौथी वरीय जोड़ी से वॉकओवर मिला।