अजय जयराम और एच एस प्रणय सहित भारत के छह खिलाड़ियों ने 55 हजार डालर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीयता प्राप्त जयराम ने पुरुष एकल में ऑस्ट्रिया के डेविड ओरनोस्टरेर को 21-10 21-12 से हराया। उनका अगला मुकाबला हमवतन हर्षील दानी से होगा जिन्होंने एक अन्य भारतीय शटलर प्रतुल जोशी को 21-9 21-18 से पराजित किया।

प्री क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय ने कनाडा के बी आर संकीर्त पर 21-18 18-21 21-12 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। उनका सामना अब सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी ब्राइस लेवरडेज से होगा। महिला एकल में 2015 की राष्ट्रीय चैंपियन रूतविका शिवानी गाडे ने ऑस्ट्रिया की एलिजाबेथ बेलडॉफ को 24-22 21-18 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला बुल्गारिया की चौथी वरीय लिंडा जेचिरी से होगा।

एक अन्य मुकाबले में तन्वी लाड ने अमेरिका की माया चेन को 21-14 21-15 से हराकर एक अन्य अमेरिकी और तीसरी वरीयता प्राप्त इरिस वांग से भिड़ने का हक पाया। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल टीम को पहले दौर में बाई मिली है और क्वार्टर फाइनल में उनका सामना आस्ट्रेलिया की लीनी चू और कनाडा की राचेल होंड्रिच से होगा।

मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरूष युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के टेड चिन ताइ चेन और चीनी ताइपै के लियो चाओ सियांग से भिड़ेंगे। रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में टिमोथी चियु और जैसन हो शुइ की स्थानीय जोड़ी को 21-8 21-10 से पराजित किया।

मिश्रित युगल में मनु अत्री और पोनप्पा की जोड़ी ने कनाडा के जोनाथन लेई और मिशेल तोंग को 21-14 21-12 से हराया। उन्हें अब स्वीडन के निको रूपोनेन और अमांडा होगस्ट्रोम की चौथी वरीय जोड़ी से भिड़ना है। महिला युगल में भारत की एक अन्य जोड़ी जाकामपुडी मेघना और एस पूर्विशा राम को पहले दौर में बाई मिली और उन्हें अब चीनी ताइपै के हुंग यी तिंग और सु सियांग लिंग का सामना करना है।