ब्रुनो सेना ने रविवार (3 जुलाई) को यहां लंदन ई-प्री में दूसरा स्थान हासिल कर अपना पहला और अपनी टीम महिंद्रा रेसिंग के लिए फॉर्मूला ई में दूसरा पोडियम स्थान हासिल किया। निक हेडफेल्ड ने पिछले साल बीजिंग में टीम के लिए पहला पोडियम स्थान जुटाया था। वह आठवें स्थान पर रहे, लेकिन रेस के बाद टाइम पेनल्टी के बाद 13वें स्थान पर खिसका दिए गए। दूसरे स्थान से शुरुआत करने वाले सेना ने थोड़ी बढ़त हासिल करते करते अपना पोडियम स्थान का बचाव किया।