ब्राजील के अंतरिम राष्ट्रपति ने माइकल तेमेर ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आपात बैठक करने के बाद कहा कि वे अगले महीने होने वाले ओलंपिक खेलों की सुरक्षा मजबूत करेंगे। फ्रांस के शहर नीस में संदिग्ध आतंकी हमले के बाद अधिकारियों ने बीती रात यह जानकारी दी। खुफिया प्रमुख ने बैठक के बाद कहा कि नये सुरक्षा इंतजामों में अतिरिक्त चेक प्वाइंट, बैरिकेड शामिल होंगे। इसके अलावा यातायात पर भी कुछ रोक लगायी जायेंगी।
रक्षा मंत्री राउल जुंगमैन ने टीवी स्टेशन ग्लोबो से कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमें सुरक्षा निगरानी प्रणाली को मजबूत करना होगा। हमें चेक प्वाइंट में इजाफा करना होगा।’’ नीस हमले में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई।