फिलिपीन्स के स्टार मुक्केबाज मैनी पैकियाओ संन्यास से वापसी करते हुए इस साल अघोषित प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इस मुक्केबाज के प्रमोटर ने यह जानकारी दी। बाब आरूम ने ‘ईएसपीएन’ से कहा कि पूर्व वेल्टरवेट चैम्पियन पैकियाओ 29 अक्तूबर या पांच नवंबर को लास वेगास में मुख्य मुकाबले के रूप में रिंग में उतरने की योजना बना रहे हैं बशर्ते ये तारीखे फिलिपीन्स में उनके सीनेट के काम से नहीं टकराएं। आरूम ने कहा, ‘मैनी वापसी करना चाहता है। समस्या यह है कि वह तभी वापसी कर सकता है अगर इसकी तारीख उसकी सीनेट की जिम्मेदारी से नहीं टकराए।’