फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहते हुए रविवार (3 जुलाई) को यहां फॉर्मूला वन ऑस्ट्रिया ग्रां प्री में 19वें स्थान पर रहे। हुल्केनबर्ग के टीम के साथी सर्जियो पेरेज शीर्ष 10 से अंदर और बाहर होते रहे और अंतत: 17वें स्थान पर रहे। बाकू में पिछली रेस में पोडियम पर जगह बनाने वाले पेरेज ने रविवार (3 जुलाई) की रेस की शुरुआत दूसरे स्थान से की थी जिससे टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन जर्मनी के इस ड्राइवर को 72 लैप की रेस के दौरान लगातार अपने टायरों को लेकर जूझना पड़ा। उन्होंने 65वें लैप में अपनी कार रिटायर की।

पेरेज अंत तक अंक जुटाने के दावेदार थे लेकिन अंतिम समय में चूक गए जिससे फोर्स इंडिया की टीम पिछली तीन रेस में दोहरे अंक जुटाने के बाद इस बार अंक हासिल करने में नाकाम रही। टीम 59 अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है। इस बीच मर्सीडीज के ब्रिटेन के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने एक घंटा 27 मिनट 38.107 सेकेंड के समय के साथ रेस जीती। रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन दूसरे जबकि फेरारी के किमी राइकोनेन तीसरे स्थान पर रहे।