दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने पहले खिताब के अभियान के शुरू में सोमवार (16 जनवरी) को यहां जीत के लिये पसीना बहाना पड़ा जबकि केई निशिकोरी और वीनस विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे। टूर्नामेंट का पहला उलटफेर महिला वर्ग में हुआ जहां चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। एक अन्य वरीय खिलाड़ी किकी बर्टन्स भी पहली बाधा पार करने में नाकाम रही। पांच बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचने और इनमें से चार अवसरों पर अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से हारने वाले मर्रे ने रोड लेवर एरेना में दो घंटे 47 मिनट तक चले मैच में उक्रेन के इलिया मार्चेंको को 7-5, 7-6, 6-2 से हराया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला रूसी क्वालीफायर आंद्रे रूबलेव से होगा। जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी को पांच सेट तक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को 5-7, 6-1, 6-4, 6-7, 6-2 से पराजित किया। क्रोएशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच के लिये भी पहले दौर में मुकाबला आसान नहीं रहा। उन्हें भी पोलैंड के जार्जी जानोविच के खिलाफ पांच सेट तक पसीना बहाना पड़ा लेकिन आखिर में वह 4-6, 4-6, 6-2, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।

चेक गणराज्य के दसवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच ने हालांकि सहजता से दूसरे दौर में प्रवेश किया। बर्डिच ने लुका वानी के खिलाफ पहला सेट 6-1 से जीता जिसके बाद इटली के खिलाड़ी ने हटने का फैसला किया। पुरुष वर्ग से अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। इनमें अमेरिका के 19वें वरीय जान इसनर, आस्ट्रेलिया के 27वें वरीय बर्नाड टोमिच, सर्बिया के 29वें वरीय विक्टर ट्रोइस्की और अमेरिका के 31वें वरीय सैम क्वेरी शामिल हैं। महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को अमेरिका के शेल्बी रोजर्स ने 6-3, 6-1 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम का शुरुआती उलटफेर किया। नीदरलैंड की किकी बर्टन्स को भी अमेरिका वारवरा लेपचेंको ने 7-5, 7-6 से पराजित किया। अमेरिका की 13वीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स ने हालांकि उक्रेन की कैटरिना कोजलोवा को 7-6, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्पेन की सातवीं वरीय गार्बाइन मुगुरूजा ने न्यजीलैंड की मारिना इराकोविच को 7-5, 6-4 से, रूस की आठवीं वरीय स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने कोलंबिया की मारियाना डक को 6-0, 6-1 से, उक्रेन की इलिना स्वितलीना ने कजाखस्तान की गालिना वोस्कोबोयेवा को 6-0, 6-2 से और चीन की च्यांग शुहाई ने बेलारूस की अलेकसांद्रा सैसनोविच को 6-0, 6-3 से हराया।