युवा स्ट्राइकर अरमान कुरैशी के दो गोल की मदद से भारत ने सोमवार (3 अक्टूबर) को यहां तासी टाइगर्स को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। अरमान ने दसवें मिनट में मैदानी गोल करके भारत को शुरुआती बढ़त दिलायी लेकिन टाइगर्स के जेम्स डिक ने दो मिनट बाद ही अपनी टीम को बराबरी दिला दी। वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके मध्यांतर तक भारत को 2-1 से आगे रखा। टाइगर्स ने हालांकि 50वें मिनट में विलियम शॉ के गोल से बराबरी की लेकिन इसके चार मिनट बाद कुरैशी ने अपना दूसरा और भारत की तरफ से तीसरा गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।