रोहन बोपन्ना का शीर्ष दस में जगह बनाकर रियो ओलंपिक के लिए सीधा प्रवेश हासिल करने की उम्मीदों को सोमवार (9 मई) को तब झटका लगा जब वह एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में पुरुष युगल में दो पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गए। बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया रविवार (8 मई) को मैड्रिड ओपन के फाइनल में जीन जुलियन रोजर और होरिया टेकाउ से हार गए थे। इससे बोपन्ना को 90 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ। उनके पास हालांकि अब भी शीर्ष दस में जगह बनाने के मौके हैं।

दूसरी तरफ लिएंडर पेस की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वह पुरुष युगल में तीन पायदान ऊपर 54वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में पुरव राजा (106), साकेत मयनेनी (116), जीवन नेदुचेझियन (129), दिविज शरण (139) और महेश भूपति (169) का नंबर आता है।

पुरुष एकल में भी भारतीय खिलाड़ियों को रैकिंग में नुकसान हुआ है। युकी भांबरी सात पायदान नीचे 129वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। मयनेनी तीन पायदान नीचे 141वें, रामकुमार रामनाथन 240वें और सोमदेव देववर्मन 316वें स्थान पर खिसक गए हैं। विश्व स्तर पर एकल में रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। नोवाक जोकोविच शीर्ष पर बने हुए हैं। एंडी मर्रे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

उधर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस मैड्रिड ओपन में हारने के बावजूद शीर्ष पर बनी हुई हैं। इन दोनों के समान 12045 रेटिंग अंक हैं।