एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) ने डेविस कप मुकाबलों और हाल में लांच किए गए एशियाई टेनिस टूर (एटीटी) में मैच जीतने वाले खिलाड़ियों को रैंकिंग अंक देने का फैसला किया है। डेविस कप मुकाबलों में एशिया-ओसनिया क्षेत्र के मैच भी शामिल हैं। एटीपी केवल विश्व ग्रुप और विश्व ग्रुप प्ले ऑफ स्तर को ही रैंकिंग अंक देता है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एटीएफ का इस तरह की रैंकिंग शुरू करने का पूरा विचार फरवरी में एशियाई टेनिस टूर (एटीटी) के लांच के साथ ही आया। एटीएफ एटीटी में खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उन्हें पहचान दिलाने के के लिए प्रतिबद्ध है।’
इसके मुताबिक, ‘एटीएफ रैंकिंग सूची में अब खिलाड़ियों के एटीपी अंक, डेविस कप में प्रदर्शन और एटीटी अंक संयुक्त रूप से शामिल होंगे।’ इसका मतलब है कि अभी तक एटीपी एकल रैंकिंग सूची में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ियों के पास अब एशियाई रैंकिंग सूची में कम से एक एकल रैंक तो होगी। 15 से 17 जुलाई तक हुए क्षेत्रीय मुकाबलों में प्रदर्शन को देखने के बाद कम से कम 19 खिलाड़ियों के एटीएफ एकल सूची में एक रैंकिंग होगी, जिनके अभी तक कोई एटीपी अंक नहीं हैं। थाईलैंड के प्रुचया इसारो एटीपी सूची में 16 अंक से 907वें स्थान पर हैं। हालांकि डेविस कप और एटीटी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह एशियाई खिलाड़ियों में 51 रैंकिंग पर होंगे।