भारतीय मुक्केबाजों ने कजाखस्तान के पावालोदार में सातवीं एशियाई युवा चैंपियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन करके तीन रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया।  राष्ट्रीय चैंपियन अंकुश दहिया (60 किग्रा), आशीष कुलहिरया (64 किग्रा) और रेयाल पुरी (81 किग्रा) ने रजत पदक जबकि मनजीत सिंह (91 किग्रा से अधिक) ने कांस्य पदक जीता।

इस प्रदर्शन से भारत चैंपियनशिप में कजाखस्तान (छह स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य) तथा उज्बेकिस्तान (तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य) के बाद तीसरे स्थान पर रहा। पदक दौर में पहुंचने वाले हर भारतीय को या तो उज्बेक या फिर कजाक खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी।

दहिया को उज्बेकिस्तान के हाथों बिलोलबेक मिरारखिमोव से हार झेलनी पड़ी जबकि राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुने गए कुलहिरया को कजाखस्तान के अयातुल्ला ताकिझनोव से इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

पुरी को उज्बेकिस्तान के संजार तुर्सनोव ने 0-3 से हराया। इससे पहले मनजीत सेमीफाइनल में एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी नरदौलत उलानली से 0-3 से हार गए थे। इस टूर्नामेंट में 23 देशों के 150 से अधिक मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।