अर्जुन अटवाल और अनिर्बान लाहिड़ी क्विकन लोन्स नेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में लचर प्रदर्शन के साथ स्कोरबोर्ड में नीचे खिसक गए। अटवाल तीसरे दौर में 73 के स्कोर से कुल पार का स्कोर बनाने के बाद संयुक्त 58वें स्थान पर चल रहे हैं। लाहिड़ी ने 75 का स्कोर बनाया और वह कुल चार ओवर के स्कोर के साथ 74वें स्थान पर खिसक गए हैं।