भारत की एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक विजेता अंजू बाबी जॉर्ज और बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को सरकार के देश में खेलों के विकास के लिए बनाए गए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया। खेलो इंडिया एक सात सदस्यीय समिति है जिसमें अंजू और गोपीचंद दो खिलाड़ी हैं। पूर्व ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन गोपीचंद 2006 से राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं।

समिति की अध्यक्षता खेल सचिव राजीव यादव करेंगे। अंजू ने हाल में 13 अन्य सदस्यों के साथ केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन के व्यवहार के खिलाफ विरोध करते हुए ऐसा किया था।