भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके और ब्रिटिश ओपन गोल्फ के पहले दिन संयुक्त 22वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी ने दो अंडर 69 का स्कोर किया। वह शीर्ष पर काबिज फिल मिकेलसन से छह शॉट पीछे हैं जिनका स्कोर आठ अंडर 63 रहा। मार्टिन केमेर और पैट्रिक रीड भी मिकेलसन से तीन शॉट पीछे हैं।