भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को लगातार दूसरे हफ्ते निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि वह यहां चल रहे सीआईएमबी में तीन दौर में बढ़त के बावजूद अंतिम दौर में खराब प्रदर्शन से वह खिताब गंवा बैठे और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। लाहिड़ी रविवार (23 अक्टूबर) सुबह चार शॉट की बढ़त बनाए थे, लेकिन वह पार-5 तीसरे होल में चार बोगी कर बैठे और इस एक होल ने उनकी बीती रात की बढ़त को खत्म कर दिया।
पिछले हफ्ते मकाऊ में लाहिड़ी प्ले ऑफ में हार गए थे, जिसमें वह अंतिम सात होल में सात बर्डी कर बैठे थे। लाहिड़ी के लिए सांत्वना भरी बात यह रही कि उन्होंने 2016-17 सत्र में अच्छी शुरूआत की, जिसमें उन्होंने संयुक्त तीसरे स्थान से अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले वह 2015 पीजीए चैम्पियनशिप में संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे थे।
