भारत के शीर्ष गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी ज्यूरिख क्लासिक टूर्नामेंट में संयुक्त 48वें स्थान पर रहे, जिसके कारण वह विश्व रैंकिंग में दो पायदान खिसककर 55वें नंबर पर पहुंच गये। खराब मौसम के कारण ज्यूरिख क्लासिक को 54 होल का कर दिया गया।

लाहिड़ी ने वर्ष की शुरुआत दुनिया के 40वें नंबर के गोल्फर के तौर पर की थी और अगले महीने अमेरिकी ओपन में जगह बनाने के लिये उन्हें शीर्ष 60 में रहने की जरूरत है या फिर उन्हें यूएसपीजीए से विशेष छूट की जरूरत होगी। अब कुछ ही टूर्नामेंट बचे हैं तो लाहिड़ी के अमेरिकी ओपन में जगह बनाने की संभावना है जो वर्ष का दूसरा मेजर टूर्नामेंट है।

हालांकि वह 21 मई से होने वाली लुभावनी प्लेयर्स चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे क्योंकि ऐसा तभी संभव होगा जब वह इस हफ्ते वेल फार्गो टूर्नामेंट में खिताब जीते। लाहिड़ी 73 लाख डालर की वेल फार्गो चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जो चार्लोट के क्वेल होलो में आयोजित की जायेगी।