नोवाक जोकोविच के विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम से बाहर होने का फायदा उठाने के लिए एंडी मर्रे का अभियान जारी है और दुनिया के इस दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जान मिलमैन पर 6-3, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज कर अंतिम 16 में प्रवेश किया। पिछले तीन वर्षों में मर्रे के लिये जोकोविच को हराना अंसभव सा रहा है, वह इस साल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच से ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार चुके हैं।
जोकोविच के खिलाफ पिछली 15 भिंड़त में से 13 में शिकस्त का सामना करना वाले इस 29 वर्षीय को अब इस सर्बियाई के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन की चिंता नहीं करनी होगी जो आठ साल में पहली बार विम्बलडन के शुरुआती दौर में बाहर हुए। अमेरिका के 28वें वरीय सैम कुर्रे ने जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर किया।
अब क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने के लिए मर्रे का सामना ऑस्ट्रेलिया के 15वें वरीय निक किरगियोस और स्पेन के फेलिसियानो लोपेज के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मर्रे 2013 में ब्रिटेन के लिए 77 साल में विम्बलडन टूर्नामेंट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।