निकोलेई एडम के तुरंत पद से हटने के बाद अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अब भारत की अंडर-17 फीफा विश्व कप टीम के लिये एक महीने के अंदर उनके स्थान पर मुख्य कोच नियुक्त करना चाहता है। एआईएफएफ सूत्रों के अनुसार महासंघ इस महत्वपूर्ण पद के आवेदन मंगाने के लिये विज्ञापन देगा। उन्होंने कहा कि महासंघ को खेल मंत्रालय का पूरा समर्थन हासिल है। भारत के फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने से केवल नौ महीने पहले राष्ट्रीय कोच एडम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उन पर खिलाड़ियों ने शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाये थे और इसके अलावा हाल में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था। विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि निकोलेई के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था और इस समय उनकी प्राथमिकता कोई मायने नहीं रखती। अंडर-17 विश्व कप छह से 28 अक्तूबर के बीच होगा और उसमें अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए एआईएफएफ ‘एक महीने के अंदर नया कोच नियुक्त करने’ की कोशिश करेगा। सूत्रों ने कहा, ‘निकोलेई को जाना होगा और नये कोच की नियुक्ति जल्द से जल्द एक महीने के अंदर की जाएगी।’

पता चला है कि एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने निकोलेई को यहां मंगलवार (24 जनवरी) को बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि या तो वह खुद पद छोड़ दें या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। खेल मंत्री विजय गोयल ने इस मामले में संज्ञान लिया है और उन्होंने निकोलेई से संबंधित मसले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। अजरबेजान की अंडर-19 टीम के पूर्व कोच निकोलेई को 2015 में अंडर-17 फीफा विश्व कप की भारतीय टीम को तैयार करने के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। भारतीय अंडर-17 टीम ने हाल में रूस में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जहां वह 16 टीमों में सबसे निचली पायदान पर रही थी। एआईएफएफ ने बुधवार (25 जनवरी) को खंडन करके कहा था कि उसने निकोलेई को बर्खास्त नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह मामला तूल नहीं पकड़े और यही कारण है कि महासंघ मुख्य कोच से त्यागपत्र चाहता था।