भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने सोमवार को डार्विन में शुरू हो रही ‘वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप’ से पहले शुक्रवार को पीएसए आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। शीर्ष वरीय पल्लीकल ने लगभग 40 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में आठवी वरीयता प्राप्त मिस्र की मायार हैनी को 10-12, 11-5, 11-6, 11-4 से हराया। यह इस वर्ष उनका पहला खिताब है।

पिछले सप्ताह विक्टोरियन ओपन के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करने वाली भारतीय खिलाड़ी इस बार भी अपना पहला गेम हार गई थी।

लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी को बाकी के तीन गेम में बड़े अंतर से मात दी। इस तरह पल्लीकल ने 15,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाले इस खिताब को अपने नाम किया।